ताज़ा-ख़बर

कुकड़ु स्वास्थ्य मेले का जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया उद्घाटन, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

स्वास्थ्य सेवाओं को गांव तक पहुंचाने की पहल, कुकड़ु में जिला परिषद उपाध्यक्ष की मौजूदगी में लगा स्वास्थ्य मेला

कुकड़ु स्वास्थ्य मेले का जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया उद्घाटन, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ

इंचागढ़ : कुकड़ु प्रखंड स्तरीय कुकड़ु हाट मैदान में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला एवं चिकित्सक डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य मेलों का आयोजन आम लोगों को सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्वास्थ्य मेले में बीपी, शुगर, मलेरिया, नेत्र जांच सहित विभिन्न रोगों की जांच की गई। जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र नाथ सिंह मुंडा ने बताया कि मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ, बंध्याकरण योजना समेत अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में आयुष, योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं एलोपैथिक चिकित्सा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए जहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत यक्ष्मा मरीजों को अनुदान राशन का पत्र भी सौंपा गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और सुविधाओं को लेकर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

इन्हें भी पढ़ें.