ताज़ा-ख़बर

कंबल वितरण में देरी पर मनोज कुमार चौधरी ने जताई चिंता, उपायुक्त को लिखा पत्र

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

शीत लहर के बीच जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचे कंबल, त्वरित वितरण की मांग

कंबल वितरण में देरी पर मनोज कुमार चौधरी ने जताई चिंता, उपायुक्त को लिखा पत्र

सरायकेला : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सक्रिय राजनेता मनोज कुमार चौधरी ने कंबल वितरण में हो रही देरी को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ को पत्र लिखकर बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले कंबल उपलब्ध हो जाने के बावजूद अब तक उनका वितरण नहीं किया गया है जबकि जिले में शीत लहर और कड़ाके की ठंड जारी है। अपने पत्र में मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि ठंड के इस दौर में सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर और आर्थिक रूप से असहाय लोगों को हो रही है। ऐसे में कंबलों का समय पर वितरण अत्यंत आवश्यक है ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि कंबल वितरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराया जाए। साथ ही, वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा जाए। श्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.