पलामू के युवक का तेलंगाना के सिकंदराबाद में पेड़ से लटका मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि मोती की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है।

झारखंड। झारखंड के पलामू जिले के एक युवक का शव तेलंगाना के सिकंदराबाद में संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के माधेकचहरी निवासी मोती रजवार (19), पिता रामप्रीत रजवार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि मोती की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोती रजवार मजदूरी करने के लिए कुछ महीने पहले सिकंदराबाद गया था और एक स्थानीय ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। 26 नवंबर की रात उसने परिजनों और दोस्तों से फोन पर बात की थी। इसके कुछ समय बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और 27 नवंबर की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला।
मोती की मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन ठेकेदार से शव को जल्द से जल्द झारखंड भेजने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश राजवंशी सहित कई ग्रामीण सामाजिक लोग ठेकेदार से संपर्क में हैं।
मृतक के परिजनों को बताया गया कि सिकंदराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।