ताज़ा-ख़बर

बेपटरी हुई रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

पैसेंजर ट्रेन की दो बोगी हुई बेपटर, कुछ यात्री हुये घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

बेपटरी हुई रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन

दुमका: रामपुरहाट से दुमका और देवघर के रास्ते जसीडीह स्टेशन जाने वाली रामपुरहाट- जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुमका स्टेशन के पास बेपटरी हो गई है। यह संयोग रहा कि इस हादसे में यात्रियों की कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दो - तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गए हैं। दुमका रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। पैसेंजर ट्रेन संख्या 63081 जो रामपुरहाट से जसीडीह तक जसीडीह तक जाती है, दुमका रेलवे स्टेशन के पास दो बोगी बेपटरी हो गई।

बेपटरी होने के बाद बोगी ने पास के इलेक्ट्रिक पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रेन की गति कम होने के कारण यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ दो तीन लोगों को मामूली चोट आई।स्टेशन प्रबंधक टी पी यादव ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। क्रेन वगैरह आने के बाद ही ट्रेन को पटरी पर किया जा सकेगा। फिलहाल स्थानीय स्तर पर रेलकर्मी पटरी और पोल की मरम्मती में लगे हुए हैं।

दो पटरी पर आवागमन बाधित है। दुमका एसडीएम कौशल कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर दुघर्टना का जायजा लिया।मौके पर पहुंचे दुमका एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिली, हम यहां अपनी पहुंचे हैं। इसमें कुछ यात्रियों को चोट आई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इन्हें भी पढ़ें.