बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए राज्य सरकार सक्रिय, 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये की त्वरित राहत राशि आवंटित
झारखंड में ठंड से राहत के लिए 79 लाख रुपये जारी, मंत्री ने दिए अलाव की व्यवस्था के निर्देश

रांची। झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। गुरुवार को आपदा प्रबंधन प्रभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने समीक्षा बैठक कर सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये की त्वरित राहत राशि आवंटित की है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्य चौक–चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही रात्रि में जिला प्रशासन की चलंत टीमों को तैनात करने का आदेश दिया गया है, ताकि बेघर, बुजुर्ग और गरीबों को तत्काल सहायता मिल सके।
डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “ठंड से किसी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।” उन्होंने बताया कि आवंटित राशि को जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार खर्च किया जाएगा, ताकि अलाव और अन्य राहत कार्य बिना देरी शुरू हो सकें।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि शीतलहरी का सबसे अधिक प्रभाव गरीब और बेसहारा लोगों पर पड़ता है। इसी वजह से तात्कालिक राहत राशि जारी की गई है, ताकि प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर सके।