बोकारो विस्थापित आंदोलन : प्रेम महतो के परिवार को 50 लाख मुआवजा और नौकरी, सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर बड़ा फैसला
प्रत्येक माह 50 अप्रेंटिस विस्थापितों को मिलेगा रोजगार

बोकारो : विस्थापितों के आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले प्रेम महतो के परिवार को अब 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। पहले घोषित 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के हस्तक्षेप और पहल पर बढ़ाया गया। इसके साथ ही प्रेम महतो के परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में अस्थायी नौकरी दी गई है, जिसे बाद में स्थायी किया जाएगा। डीसी कार्यालय में सांसद ढुल्लू महतो की अगुवाई में अप्रेंटिस संघ की मांगों को लेकर बीएसएल प्रबंधन, प्रशासन और विस्थापित संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक और नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। साथ ही शहीद प्रेम महतो की याद में मूर्ति लगाए जाने की भी घोषणा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 1500 पास किए गए अप्रेंटिस विस्थापितों को हर महीने 50-50 के पैनल के रूप में रोजगार दिया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रत्येक माह की 15 तारीख तक पूरी की जाएगी। प्रेम महतो का अंतिम संस्कार नम आंखों के बीच उनके पैतृक गांव शिबुतांड के पास दामोदर नदी तट पर किया गया। अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने घटना को दुखद बताते हुए विस्थापितों के हित में स्थायी नीति की जरूरत बताई। वहीं माले के बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने प्रेम महतो की मौत के मामले में सीआईएसएफ पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। इस घटनाक्रम में आजसू पार्टी के नेताओं सहित बीएसएल के अधिकारी, बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।