रामनवमी पर नीमडीह के जुगिलोंग गांव में कलश यात्रा और महायज्ञ का आयोजन, श्रद्धालुओं में उमंग
कलश यात्रा में 145 कलश के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया।

नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के जुगिलोंग गांव में रामनवमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री महावली अखाड़ा द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गाजे-बाजे और जयघोषों के बीच मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पुरियारा तालाब तक पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्यों द्वारा कलश में जल भरवाया गया। कलश यात्रा में 145 कलश के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया। यात्रा वापस मंदिर प्रांगण पहुंची जहां कलश स्थापना के साथ मंदिर की परिक्रमा की गई। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप चना, खीरा, शरबत, पूरी-बुंदिया का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा अध्यक्ष बुधेश्वर गोराई ने की। इस दौरान बजरंगबली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने जानकारी दी कि रामनवमी के दिन (दशमी) को गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक लाठी खेल का जुलूस निकाला जाएगा जो दांतीया झिमड़ी मोड़ से प्रारंभ होकर पुरियारा स्थित मंगल गोप के बजरंगबली अखाड़ा तक पहुंचेगा। इस आयोजन में कृष्ण गोराई, कार्तिक गोराई, अनिल गोप, प्रदीप गोराई, विश्वजीत गोप, बुधुराम गोप, भोलानाथ गोप, मालखान गोप, लक्ष्मण गोप, अजय गोप, भरत गोप, बिकाश सिंह, कबीर मंडल, आशीष मंडल, चेतन सिंह सरदार, नारायण सिंह, योगेश गोराई समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रामीणों में रामनवमी को लेकर खासा उत्साह देखा गया और पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।