प्रोटोकॉल से हटकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जनसंवाद, आकाशवाणी चौक पर आम लोगों से की आत्मीय मुलाकात
बच्चों को टॉफी, जनता को अभिवादन, राष्ट्रपति के सहज व्यवहार से गूंजे भारत माता की जय के नारे

आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल से हटकर आम जनता से आत्मीय संवाद कर सबका दिल जीत लिया। आकाशवाणी चौक के समीप राष्ट्रपति ने अचानक अपने काफिले को रुकवाया और करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने बच्चों को टॉफी बांटी और उनसे मुस्कुराकर बातचीत की, जिससे वहां मौजूद लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति के इस मानवीय और सरल व्यवहार से माहौल भावनात्मक हो गया। लोगों ने भारत माता की जय और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि राष्ट्रपति का यह कदम प्रोटोकॉल से इतर था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आवश्यक सुरक्षा घेरा बनाए रखा। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ। राष्ट्रपति का यह जनसंवाद आम नागरिकों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और सादगी का प्रतीक बन गया।