प्रखंड स्तर पर पारंपरिक नाच एवं गीत कर स्तनपान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन
स्तनपान किसी नवजात के लिए जीवन रक्षा का पहला कदम है:- अंजली कुमारी वर्मा
चैनपुर:बाल विकास परियोजना कार्यालय चैनपुर में पारंपरिक नाच एवं गीत कर स्तनपान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुत कर विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर मुखिया शोभा देवी उपस्थित रहीं । वही अंजली वर्मा ने सभी सेविकाओं को एक सप्ताह तक चले विश्व स्तनपान सप्ताह में बेहतर कार्य करने के लिए सराहना की। वही शोभा देवी ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह प्रतिवर्ष 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। यह शिशुओं और माताओं दोनों के लिए स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक वैश्विक अभियान है। यह जीवन के पहले छह महीनों में स्तनपान के महत्व पर ज़ोर देता है विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य नवजात शिशुओं के बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और भविष्य की नींव मजबूत करना है।और बताता है कि यह कैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करता है,
स्तनपान किसी नवजात के लिए जीवन रक्षा का पहला कदम है:- अंजली कुमारी वर्मा
वही महीला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी वर्मा ने कहा कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान करवाने से शिशु को संपूर्ण पोषण और प्रारंभिक रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त होती है।लगातार 6 माह तक मां का ही दूध पिलाए मां का दूध प्राकृतिक टिका है प्राकृतिक द्वारा ये वरदान दिया गया है कि मां का दूध अमृत के समान है बच्चे के जन्म के बाद मां का गढ़ा पीला दूध बच्चें के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत ही फायदेमंद होता है गर्मी के टाइम माताएं 6 माह तक के बच्चें को पानी पिला देती है उन्हें पानी नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि मां के दूध में ही पानी रहता है। साथ ही उन्होंने सभी माताओं से अनुरोध किया है स्तनपान की अहमियत को समझें और नवजात के बेहतर भविष्य के लिए इसे अपनाएं।वही मौके पर चैनपुर प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं उपस्थित थी। WhatsApp Video 2025-08-08 at 18.51.05.mp4