ताज़ा-ख़बर

चुट्टूपालू घाटी में पलटी बस, घंटों रही एनएच-33 जाम

रिपोर्ट: VBN News Desk42 दिन पहलेझारखण्ड

इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है।

चुट्टूपालू घाटी में पलटी बस, घंटों रही एनएच-33 जाम

रामगढ़, । रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में रविवार को एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान बाल बाल बची। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग का दोनों लेन जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार झारखंड पर्यटन नामक बस( बीआर 09 पीआर 7720) घाटी में ही ब्रेकडाउन हो गया था। इस वजह से बस पर सवार सभी यात्रियों को उतार कर, उस बस की मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान अचानक गाड़ी में लगा ब्रेक फेल हो गया और वह पीछे की तरफ लुढ़कने लगा। इसी दौरान डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। इस वजह से सड़क जाम हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर ही भाग गया। वह बस उसी बाइक पर ही पलट गई थी। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे हुए बस को हटाया और फिर यातायात शुरू कराया। इस दौरान पुलिस को लगभग 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

इन्हें भी पढ़ें.