ताज़ा-ख़बर

सीबीआई हाकिम और नीरज से जप्त मोबाइल और कागजात से इनके काले कारनामों के कई राज को खोलेगी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार347 दिन पहलेझारखण्ड

हाकिम का जप्त मोबाइल तो कई सरकारी अधिकारियों के साथ उनके संबंध और कारोबार का भी राज खोल सकता है

सीबीआई हाकिम और नीरज से जप्त मोबाइल और कागजात  से इनके काले कारनामों के कई राज को  खोलेगी

पाकुड़। सीबीआई की पाकुड़ में पहली बार छापेमारी और दो कारोबारी के घर से जप्त कागजात और मोबाइल इनके कई काले कारनामों का राज खोल सकती है। गुरुवार को हाकिम मोमिन के घर पर और फिर उसके बाद नामोपारा में उसके अकाउंटेंट नीरज अग्रवाल के घर पर हुई छापेमारी में जप्त कागजात और मोबाइल सीबीआई अपने साथ ले गई है।

8.jpg खासकर हाकिम का जप्त मोबाइल तो कई सरकारी अधिकारियों के साथ उनके संबंध और कारोबार का भी राज खोल सकता है ,जो पाकुड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि फॉरेस्ट विभाग के बड़े अधिकारी से लेकर कनीय कर्मी तक के साथ हाकिम का बेहतर संबंध रहा है।

साथ ही एक बड़े कोल ट्रांसपोर्टर होने के नाते जिले के तमाम अधिकारी तक उसकी और उसके परिवार के नाम रजिस्टर्ड फोर व्हीलर पर सवारी करते और कर रहे हैं जो कई बातों का खुलासा आने वाले समय में कर सकता हैं। हालांकि आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जॉन के आयकर अधिकारी रहे संतोष कुमार का हाकिम मोमिन का इनकम टैक्स और जीएसटी मामले को लेकर एक बड़ी डील होने की जानकारी डिपार्टमेंट को मिली मिली थी और फिर इस मामले को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया।

परिणाम दिखा कि आयकर अधिकारी संतोष कुमार को सीबीआई ने 10 लाख रुपए लेते हुए उनके हत्थे चढ़ गए और अब उन पर सस्पेंशन की कार्रवाई चल रही है ।ऐसे संतोष कुमार 31 अगस्त को संभवत रिटायर होने वाले थे। हालांकि सीबीआई का शुक्रवार तक संतोष कुमार से पूछताछ करने का सिलसिला जारी रहा है.

चर्चा है कि सीबीआई यह जानने का प्रयास कर रही है कि कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर हाकिम से आयकर अधिकारी संतोष कुमार का टच किसके माध्यम से हुआ,साथ ही हाकिम का अकाउंटेंट नीरज अग्रवाल के बारे में भी सीबीआई और जानकारी एकत्रित कर रही है कि कल तक छोटा-मोटा मोबिल दुकान का कारोबार करने वाला नीरज इतना जल्द कैसे इतने बड़े कारोबार का मालिक बन गया। सीबीआई इन दोनों के बारे में और गहराई से जांच करने का काम इनके जप्त मोबाइल और कागजातो से के सहारे करने में जुटी है।

इन्हें भी पढ़ें.