ताज़ा-ख़बर

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने रेल जीएम के समक्ष दिल्ली, पटना के लिए ट्रेन की रखी मांग

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार6 घंटे पहलेझारखण्ड

मांग पत्र में कहा है कि पाकुड़ जिले के लिए पटना एवं दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग पाकुड़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स करता रहा है।

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने रेल जीएम के समक्ष दिल्ली, पटना के लिए ट्रेन की रखी मांग

पाकुड़। पाकुड़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन का विजिट करने आए मंगलवार को हावड़ा रेल डिवीजन के जीएम से मिलकर पाकुर से दिल्ली और पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा देने की मांग की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन और सचिव संजीव कुमार खत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस बाबत एक मांग पत्र जीएम को सौंपा है।

मांग पत्र में कहा है कि पाकुड़ जिले के लिए पटना एवं दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग पाकुड़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स करता रहा है। कोविड से पहले चलने वाली ट्रेन सियालदह वाराणसी पुरानी दिल्ली को अपग्रेड कर पुनः चलाया जाए। वर्धमान मालदा डाउन पैसेंजर रामपुरहाट बरहरवा पैसेंजर को पूर्व के समय पर पुनः चलाने और रांची कामाख्या को प्रतिदिन चलाने की मांग जीएम से की है।

जीएम ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की डिमांड को बारीकी से सुना और जाना और उन्हें अग्रतर कार्रवाई को ले आश्वस्त किया है। प्रतिनिधि मंडल में कोषाध्यक्ष पार्थो बनर्जी, सदस्य अनारुल हक अंसारी, प्रवीण जैन मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.