क्रिसमस-नववर्ष से पहले चांडिल पुलिस का सख्त एक्शन, एनएच-33 के होटल-ढाबों में औचक छापेमारी
थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ के नेतृत्व में अभियान, अवैध मादक पदार्थ व अड्डेबाजी पर कसी नकेल

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी क्रिसमस और नववर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से चांडिल थाना पुलिस ने व्यापक स्तर पर औचक छापेमारी अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देशानुसार चांडिल थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ के नेतृत्व में यह कार्रवाई एनएच-33 के किनारे स्थित होटल, ढाबों और संभावित संदिग्ध स्थलों पर की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने होटलों और ढाबों में ठहरे लोगों की सघन जांच की वहीं अवैध मादक पदार्थों, संदिग्ध गतिविधियों और अड्डेबाजी की संभावनाओं को लेकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी डिल्शन बिरुआ ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नशाखोरी या कानून-व्यवस्था भंग करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने परिसरों में ठहरने वाले लोगों का विधिवत सत्यापन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। चांडिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता साफ झलकती है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होता है।