ताज़ा-ख़बर

रूंगटा ग्रुप की आलोक स्टील पर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, प्रदूषण को बताया असहनीय

रिपोर्ट: VBN News Desk5 घंटे पहलेझारखण्ड

रामगढ़ में आलोक स्टील से फैल रहा प्रदूषण, वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

रूंगटा ग्रुप की आलोक स्टील पर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, प्रदूषण को बताया असहनीय

रामगढ़ : जिले में रूंगटा ग्रुप की कंपनी आलोक स्टील एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में आ गई है। अवैध गतिविधियों और प्रदूषण को लेकर पहले से विवादों में रही इस कंपनी के खिलाफ इस बार स्वयं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्लांट के आसपास फैल रहे प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री ने इसे “बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं” बताते हुए रामगढ़ के उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। दरअसल स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र नामक युवक द्वारा बनाए गए एक वीडियो ने पूरे मामले को उजागर किया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आलोक स्टील प्लांट के आसपास पेड़-पौधों, झाड़ियों और खेतों पर राख की मोटी परत जमी हुई है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि किसानों की खेती भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वीडियो में युवक राख को हाथ से उड़ा कर प्रदूषण की भयावह स्थिति दिखाता है। यह वीडियो अशोक दानोदा नामक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया जिस पर तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि प्लांट स्टील के साथ-साथ जंगल और खेतों को ‘राख की खाद’ दे रहा है। इस पोस्ट को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने री-पोस्ट करते हुए नाराजगी जाहिर की और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के इस सख्त रुख के बाद अब प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं कि अब तक ऐसी स्थिति को नजरअंदाज क्यों किया गया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि रूंगटा ग्रुप की कंपनी पर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें.