ताज़ा-ख़बर

एनएच-33 फायरिंग कांड में चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुवा की निर्णायक कार्रवाई, तीन शूटर गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेअपराध

तकनीकी साक्ष्य और त्वरित नेतृत्व ने खोला हाईवे फायरिंग केस, चांडिल पुलिस की बड़ी सफलता

एनएच-33 फायरिंग कांड में चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुवा की निर्णायक कार्रवाई, तीन शूटर गिरफ्तार

चांडिल : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एनएच-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा हाईवे में 20 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना को लेकर चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुवा के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय आसूचना के आधार पर घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. शहबाज आलम (20), मो. शाहिद रजा (19) और मो. फैजान आलम उर्फ मट्ठा (20) के रूप में हुई है। तीनों पूर्वी सिंहभूम जिले के आजादनगर और मानगो क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ धारा 126(2)/115(2)/351(2)/352/324(4)/109(1)/308(3) बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी)ए/27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 189/25 दर्ज है। चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुवा ने ऑपरेशन की कमान संभालते हुए एक समन्वित टीम तैयार की, जिसमें चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार, एसआई राहुल कुमार भारती, एसआई अमित कुमार, एएसआई सीताराम मार्डी, 10310 नि. अजीत मुंडा, एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस लगातार फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापामारी कर रही है। चांडिल थाना प्रभारी का यह नेतृत्व हाईवे सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में पुलिस की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।

इन्हें भी पढ़ें.