राष्ट्रीय रैंकिंग में चमका चौका थाना, देशभर में चौथा और झारखंड में प्रथम स्थान
एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की बड़ी उपलब्धि

सरायकेला-खरसावाँ : गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी Ranking of Police Stations 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला-खरसावाँ जिले के चौका थाना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देशभर के 18 हजार से अधिक पुलिस थानों में चौका थाना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि झारखंड राज्य में इसे सर्वश्रेष्ठ थाना का खिताब मिला है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग प्रतिवर्ष स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कराई जाती है जिसमें अपराध नियंत्रण, महिलाओं व कमजोर वर्गों की सुरक्षा, आधारभूत संरचना, नागरिक फीडबैक, स्वच्छता, आईटी संसाधन, डिजिटल रिकॉर्ड, फोरेंसिक सुविधा, चार्जशीटिंग दक्षता और आमजन से पुलिस के व्यवहार जैसे कई मानकों का गहन मूल्यांकन किया जाता है। यह रिपोर्ट हाल ही में रायपुर में आयोजित DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस में जारी की गई। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित चौका थाना के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरी सरायकेला-खरसावाँ पुलिस टीम की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सेवा ही लक्ष्य की भावना का परिणाम है। एसपी लुणायत ने इसे झारखंड पुलिस की कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए भविष्य में और बेहतर पुलिसिंग का भरोसा दिलाया।