ताज़ा-ख़बर

लोकआस्था का महापर्व छठ - व्रतियों ने खरना पूजन कर शुरू किया 36 घंटे का निर्जला उपवास

रिपोर्ट: VBN News Desk11 घंटे पहलेझारखण्ड

गुड़-चावल की खीर और चुपड़ी रोटी से छठी मैया को अर्पित किया भोग, घर-घर बंटा प्रसाद

लोकआस्था का महापर्व छठ - व्रतियों ने खरना पूजन कर शुरू किया 36 घंटे का निर्जला उपवास

रिपोर्ट (जगदीश साव) : सरायकेला और आसपास के क्षेत्रों में लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को दूसरे दिन व्रतियों ने खरना का पूजन संपन्न किया। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद व्रतियों ने शाम को शुद्धता और पवित्रता के साथ स्नान कर पूजा की तैयारियाँ शुरू कीं।

IMG-20251026-WA0046.jpg

घर-घर में मिट्टी के नए चूल्हे बनाए गए जिन पर आम की लकड़ी से गुड़, दूध और चावल की खीर तथा चुपड़ी रोटी तैयार की गई। सूर्यास्त के बाद व्रतियों ने छठी मैया की आराधना करते हुए पूजन-अर्चन किया और गुड़-खीर का भोग लगाया। पूजा के उपरांत व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और फिर परिवार एवं आसपास के लोगों के बीच इसे वितरित किया। खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया है जो उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल व्याप्त रहा। घाटों और घरों में पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई दी। महिलाएं पारंपरिक परिधान में व्रत विधि का पालन करती दिखाई दीं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष इंतज़ाम भी किए गए हैं ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इन्हें भी पढ़ें.