ताज़ा-ख़बर

डिग्री कॉलेज महेशपुर में नए सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों का वर्ग प्रारंभ

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार5 दिन पहलेझारखण्ड

सीनियर छात्रों द्वारा किया गया स्वागत समारोह

डिग्री कॉलेज महेशपुर में  नए सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों का वर्ग प्रारंभ

पाकुड़। डिग्री महाविद्यालय महेशपुर में यूजी सेमेस्टर 2 के छात्रों द्वारा नए सत्र 2025-29 में नामांकित यूजी सेमेस्टर 1 के छात्र-छात्राओंआज पहली परिचय क्लास हुईं। जिसके पूर्व नए छात्र छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम भी किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मो.मसूद अहमद ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में महाविद्यालय में स्वस्थ शैक्षणिक माहौल और अनुशासन को स्थापित करने पर जोर दिया और बच्चों को किस प्रकार अपना सिलेबस पूर्ण करना है उस पर मार्गदर्शन किया, सहायक प्राध्यापकों में डॉ राकेश कुमार दास, सामू सुमन हांसदा,प्रो.पिंटू कुमार,प्रो. प्रणव राज,अमित सोरेंग,जितेंद्र कुमार रजक ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और आगामी सत्र के सफल संचालन और शिष्टाचार कैसे स्थापित हो, इस पर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय एंथम से किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति नृत्य,गायन और स्वागत भाषण के रूप में किया गया।यूजी सेमेस्टर 2 के छात्र जिनके प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया जिसमें मुख्य रूप से संदीप पाल, रिशभ भगत, रिंकू कुमार पाल, विकाश साह, संजय भगत, सैफुल अंसारी पिंकू मड़ैया, सचिन पाल, संदीप किस्कू, मनोज,पिंकी मिर्धाइन,रश्मुनि हसदा, तुरसिला किस्कू, रुखसाना हेंब्रम, हेलेना मरांडी, आग्नेय हेंब्रम, सेलीना हांसदा, अनन्य कुमारी, शिवानी कुमारी समेत सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़ें.