ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावाँ में मतदान केंद्रों का व्यापक रेशनलाइजेशन, उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट: MANISH 14 घंटे पहलेझारखण्ड

जिले में प्रस्तावित 79 नए मतदान केंद्र, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा: सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी मतदान हमारी प्राथमिकता

सरायकेला-खरसावाँ में मतदान केंद्रों का व्यापक रेशनलाइजेशन, उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ईचागढ़, सरायकेला (अ.ज.जा.) और खरसावाँ (अ.ज.जा.) के मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव ने भाग लिया। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1100-1200 से अधिक न हो और ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 02 जबकि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 04 मतदान केंद्र संचालित किए जाएँ। जिले में 79 नए मतदान केंद्रों का गठन तथा 59 भवनों का परिवर्तन प्रस्तावित है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1053 से बढ़कर 1132 और भवनों की संख्या 765 से बढ़कर 824 हो जाएगी। बैठक में राजनीतिक दलों के सुझाव भी दर्ज किए गए जिन्हें निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाताओं की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को बढ़ाने तथा आगामी चुनावों को अधिक व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इन्हें भी पढ़ें.