प्रेमनगर में मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना दिवस का आयोजन, शिक्षकों ने दिया सफलता का मंत्र
छोटे शहरों से भी संभव है बड़ा मुकाम : संस्था संचालक के पुत्र

चैनपुर, गुमला : वर्मा क्लासेस, प्रेमनगर, चैनपुर में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए शुभकामना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक उमेश कुमार वर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षक छटन साहू, शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा, पूर्व छात्र मृणाल केसरी समेत सत्र 2024-25 के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। छात्रों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, सही रणनीति के साथ पढ़ाई करने और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान संस्था संचालक उमेश वर्मा के पुत्र जो वर्तमान में जर्मनी स्थित SAP कंपनी में कार्यरत हैं, ने ऑनलाइन संदेश के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से भी मेहनत और लगन से ऊँचे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। मैंने भी सरस्वती शिशु मंदिर और बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर से ही पढ़ाई की है। कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने से सफलता अवश्य मिलती है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी कुमारी, महवीस सब्बा प्रवीण, दीपिका कुमारी, साक्षी कुमारी, सृस्टि कुमारी, मनीषा कुमारी, रोमानी कुजूर, आयुष कुमार, दुर्गेश भगत, प्रिंस राज, प्रांजल, नितिन, आर्य, अमन, तरुण, सन्नी, अल्फाज, आर्यन, रोहित, अंकित सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने अपने विचार साझा किए और परीक्षा से जुड़ी प्रेरणादायक बातें सुनीं। कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ।