ताज़ा-ख़बर

लातेहार में अपराधियों का तांडव, टोरी रेलवे साइडिंग के पास हाइवा में लगाई आग, हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत

रिपोर्ट: VBN News Desk20 दिन पहलेअपराध

बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात रंगदारी वसूली के मकसद से अंजाम दी गई है।

लातेहार में अपराधियों का तांडव, टोरी रेलवे साइडिंग के पास हाइवा में लगाई आग, हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी रेलवे साइडिंग के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस पूरी घटना की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल दुबे गिरोह ने ली है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे 6 से 8 की संख्या में अपराधी कोयला साइडिंग क्षेत्र में पहुंचे और वहां खड़े एक हाइवा वाहन को आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात रंगदारी वसूली के मकसद से अंजाम दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है। इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि राहुल दुबे गिरोह की ओर से घटना की जिम्मेदारी लिए जाने की पुष्टि हो चुकी है और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें.