उषा मोड़ के समीप सीआरपीएफ के वज्र वाहन और बाइक की टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गम्हरिया : आदित्यपुर सीआरपीएफ कैंप से कांड्रा की ओर जा रहे सीआरपीएफ के वज्र वाहन और ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल के बीच उषा मोड़ के समीप जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार नवीन यादव जो बड़ा गम्हरिया के कैलाश नगर का निवासी है गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे युवक शिवकुमार ने बताया कि वे तीनों कांड्रा से गम्हरिया की ओर लौट रहे थे तभी सीआरपीएफ का वज्र वाहन गलत दिशा से तेज रफ्तार में आया और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोश का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।