डीसी की अनोखी पहल ने बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान, पहली बार केक काट कई छात्रों ने मनाया बर्थडे
सबसे पहले जेएसएलपीएस के दीदीयो के द्वारा बच्चों के लिए गीत गाकर स्वागत किया गया।

हिरणपुर। उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर सोमवार को हिरणपुर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों तिथि भोजन व जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।उधर नयाग्राम विद्यालय में तिथि भोजन एवं जन्मों उत्सव का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य रूप से बाग्सीसा मुखिया सुलेमान मुर्मु व सखी मंडल की महिलाये व शिक्षक सुखदेव कुमार भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
सबसे पहले जेएसएलपीएस के दीदीयो के द्वारा बच्चों के लिए गीत गाकर स्वागत किया गया।जहां बच्चों द्वारा केक भी काटा गया। इसके बाद उपस्थित बच्चो को पूड़ी, पुलाव मिठाई की स्वादिष्ट भोजन कराया गया। वही स्कूली बच्चों के साथ अतिथियों ने भोजन का लुफ्त लिया।इस अवसर पर बीपीओ राजेश कुमार, जीआरसी संजय पाल, सीआरपी काकुली कुमारी समेत अन्य सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।