शहीद दिवस की तैयारियों का डीसी-एसपी ने लिया जायजा, खरसावां में व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन से पहले शहीद स्थल पर प्रशासन सतर्क, उपायुक्त-पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त निरीक्षण

सरायकेला-खरसावां : जिला अंतर्गत आगामी 1 जनवरी 2026 को खरसावां शहीद स्थल पर आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। मंगलवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से शहीद पार्क, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, अर्जुना स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन हेलीपैड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यदायी एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गेस्ट हाउस और हेलीपैड निर्माण से जुड़े सभी लंबित कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री सहित राज्य एवं केंद्र स्तर के कई गणमान्य अतिथियों के संभावित आगमन को देखते हुए सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने सभा स्थल पर समुचित समतलीकरण, पेयजल, शौचालय, जूता-चप्पल स्टैंड एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आगमन-प्रस्थान मार्गों की रूट लाइनिंग, ट्रैफिक कंट्रोल एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए सह उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सरजू प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहीद दिवस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।