टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी का दबदबा बरकरार, लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन
29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप में ईस्ट ज़ोन ने 22 पदकों के साथ रचा इतिहास

जमशेदपुर : टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक बेंगलुरु में किया गया जिसमें टीएसएएफ अकादमी के खिलाड़ियों ने आईएमएफ ईस्ट ज़ोन का प्रतिनिधित्व किया। सब जूनियर, जूनियर और ओपन वर्ग के बालक-बालिका एवं पुरुष-महिला वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में लीड, स्पीड और बोल्डरिंग तीनों विधाओं में मुकाबले हुए। सभी वर्गों में संतुलित और शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट ज़ोन टीम ने कुल 41 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि वेस्ट ज़ोन 34 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। टीएसएएफ अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 22 पदक जीते जिनमें 7 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि अकादमी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इस सफलता के पीछे कोच बाबू लाल, मैनेजर कुमार गौरव, ऑब्ज़र्वर सुक्यो जिन, फिजियोथेरेपिस्ट दिशा डांगत और स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट पार्थो मसूरे व सिद्धि काबरा की अहम भूमिका रही। टीम के सामूहिक प्रयास और निरंतर मार्गदर्शन ने टीएसएएफ को राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में एक बार फिर सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिया।