ताज़ा-ख़बर

टेकफेस्ट 2025 में एनआईटी जमशेदपुर की टीम फीनिक्स का परचम, राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

रिपोर्ट: MANISH 8 घंटे पहलेझारखण्ड

आईआईटी बॉम्बे में आरसी विमान चुनौती में दिखा एनआईटी जमशेदपुर का तकनीकी कौशल, टीम फीनिक्स ने बढ़ाया संस्थान का मान

टेकफेस्ट 2025 में एनआईटी जमशेदपुर की टीम फीनिक्स का परचम, राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

आदित्यपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के आधिकारिक एयरोमॉडलिंग क्लब टीम फीनिक्स ने आईआईटी बॉम्बे में आयोजित टेकफेस्ट 2025 के दौरान राष्ट्रीय एयरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता (सेकंड रनर-अप) स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 21 से 23 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रेडियो-कंट्रोल्ड (आरसी) विमान के डिज़ाइन, निर्माण और प्रदर्शन की बहु-चरणीय चुनौती रखी गई थी। शुरुआती डिज़ाइन रिपोर्ट शॉर्टलिस्टिंग राउंड में लगभग 400 टीमों में से केवल 80 टीमों का चयन हुआ जिसमें टीम फीनिक्स ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद क्वालिफायर राउंड में टीम ने 16 गोल्फ बॉल्स का सफलतापूर्वक वहन किया। अंतिम मिशन-आधारित राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम ने 51 गोल्फ बॉल्स का परिवहन कर पोडियम स्थान सुनिश्चित किया। टीम ने एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार के मार्गदर्शन में कार्य किया। वहीं प्रो. सतीश कुमार (डीन, रिसर्च एवं कंसल्टेंसी), डॉ. पी. कुमार (विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियांत्रिकी) एवं डॉ. दीपक कुमार (फैकल्टी-इन-चार्ज) का निरंतर सहयोग रहा। टीम में 14वीं पीढ़ी के अनुज कुमार (टीम कैप्टन), एकांग्श साह, जय कृष्ण प्रमाणिक, राजन्या सरकार, अमित सिंह तथा 15वीं पीढ़ी के सोहम देशपांडे, प्रतिभा कुमारी, आस्था मोहंती, अक्षित यादव और अवनी महेश्वरी शामिल थे। यह उपलब्धि एनआईटी जमशेदपुर की मजबूत तकनीकी संस्कृति, नवाचार और छात्र प्रतिभा का सशक्त प्रमाण है।

इन्हें भी पढ़ें.