ताज़ा-ख़बर

सारंडा के जंगलों में मौत का साया, सीरियल किलर हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

दहशत की रातें, सूने घर, दस दिनों में 12 जानें लेने वाला हाथी बना आदिवासी इलाकों का खौफ

सारंडा के जंगलों में मौत का साया, सीरियल किलर हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा (कोल्हान) जंगल इन दिनों इंसानी चीखों और मातम के सन्नाटे से गूंज रहे हैं। जंगल से सटे गांवों में एक हिंसक, झुंड से बिछड़ा हाथी मौत का पर्याय बन गया है। बीती रात इस ‘सीरियल किलर’ हाथी ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात अचानक हाथी गांव में घुस आया। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने घरों को तोड़ना शुरू कर दिया और भागने की कोशिश कर रहे परिजनों को पैरों तले रौंद डाला। एक ही घर से तीन जनों की अर्थी उठने के बाद गांव में मातम पसरा है, महिलाएं रो-रोकर बेसुध हैं और बच्चे खौफ से सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हाथी पिछले दस दिनों से सारंडा और कोल्हान के जंगलों में आतंक मचा रहा है। अब तक अलग-अलग गांवों में 12 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग का कहना है कि यह हाथी अपने झुंड से अलग हो चुका है और इसी कारण अत्यधिक हिंसक हो गया है। डर के साए में जी रहे ग्रामीण रातें जागकर काटने को मजबूर हैं। कई परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं तो कुछ खुले आसमान के नीचे शरण लेने को विवश हैं। वन विभाग लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है, लेकिन हर गुजरती रात के साथ डर और गहरा होता जा रहा है। ग्रामीणों की एक ही गुहार है कि इस खौफनाक हाथी से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए ताकि जंगल और गांवों में फिर से जिंदगी लौट सके।

इन्हें भी पढ़ें.