सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हजारीबाग डेंटल कॉलेज का दो दिवसीय दंत जांच शिविर आयोजित
दंत जांच शिविर में भैया- बहन के दांतो की जांच की गई एवं चिकित्सकीय परामर्श भी दी गई।

हजारीबाग: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,मालवीय मार्ग, हजारीबाग में हजारीबाग कॉलेज आॅफ डेंटल साइंस, डेमोटांड़ द्वारा दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ दंत जांच शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा प्रथम से लेकर दशम कक्षा में पढ़ने वाले भैया- बहन के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ स्वाति सिंह एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
डेंटल कॉलेज, हजारीबाग के चिकित्सक डॉ स्वाति सिंह एवं उनके पूरी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दंत जांच शिविर में भैया- बहन के दांतो की जांच की गई एवं चिकित्सकीय परामर्श भी दी गई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अध्ययनरत भैया /बहनों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति भी पूरा ध्यान रखा जाता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। विदित हो कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने हजारीबाग डेंटल कॉलेज के द्वारा दंत जांच शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस शिविर को सफल बनाने के निमित्त विद्यालय के सभी आचार्य बंधु/ भगिनी एवं कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।