उपायुक्त ने किया समाहरणालय परिसर का निरीक्षण, आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने के लिए तेज़ी से शुरू होंगी नई व्यवस्थाएँ
पार्किंग से लेकर पेयजल तक डीसी ने दिए निर्देश, समाहरणालय परिसर में जल्द मिलेगा उन्नत जन-सुविधाओं का विस्तार

सरायकेला-खरसावाँ जिला समाहरणालय परिसर में आगंतुकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने बुधवार को व्यापक स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण का प्रमुख फोकस दो और चार-पहिया वाहन पार्किंग, आगंतुक प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल, कैंटीन तथा स्वच्छ शौचालय जैसी आवश्यक जन-सुविधाओं के विस्तार पर रहा। अवलोकन के दौरान उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने परिसर में चिन्हित स्थलों का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए कहा कि जन-सुविधाओं का विस्तार हमारी प्राथमिकता है। समाहरणालय में आने वाले हर नागरिक को एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रस्तावित सुविधाओं के लिए चिन्हित स्थानों पर जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू की जाए ताकि आगंतुकों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने समाहरणालय भवन के पीछे स्थित तालाब क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और उसकी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भविष्य में पर्यटन एवं सौंदर्यीकरण की संभावनाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में जन-सुविधाओं को समयबद्ध रूप से लागू करने की स्पष्ट कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया।