ताज़ा-ख़बर

उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण — छठ पर्व को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

दुकानदारों एवं नागरिकों से अपील की कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण न करें तथा निर्माण सामग्री खुले में न छोड़ें।

उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण — छठ पर्व को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पाकुड़ : महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था के निरीक्षण हेतु उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा आज नगर परिषद, पाकुड़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद कार्यालय के विभिन्न अनुभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, यातायात एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शहर में सड़क अतिक्रमण हटाने एवं निर्माण कचरा साफ करने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरीने बताया कि नगर परिषद आगामी त्योहारी सीजन में नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुकानदारों एवं नागरिकों से अपील की कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण न करें तथा निर्माण सामग्री खुले में न छोड़ें। नगर परिषद द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद यदि कोई व्यक्ति अतिक्रमण करता है या गंदगी फैलाते पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने अंत में नगर परिषद टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन एवं नागरिकों के संयुक्त प्रयास से ही स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित पाकुड़ का निर्माण संभव है।

इन्हें भी पढ़ें.