उपेंद्र फोटो स्टूडियो का पत्रकार उमाकांत महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया
डिजिटल समाधान टोनागातु में

रामगढ़ / गोला। सावित्री - काशीनाथ मार्केट काशीनाथ चौक, हुंडरू फाॅल, रोड टोनागातु बाजार टांड़ में आज से ग्रामीणों के लिए समस्त डिजिटल समाधान, सेवा उपलब्ध हो गया है। यह सेवा उपेंद्र फोटो स्टूडियो में पत्रकार उमाकांत महतो के फीता काटकर उद्घाटन के बाद शुरू हुआ,जो 24 घंटे ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहेगा। इस केंद्र के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को वीडिंग फोटोग्राफी, फोटोबुक, बैनर डिजाइनिंग, आउटडोर फोटोग्राफी, माडलिंग फोटोग्राफी, एचडी विडियो शूटिंग, करिज्मा शूटिंग आदि सेवाएं मिलेंगी
इस अवसर पर स्टूडियो के मालिक उपेंद्र महतो, बिनोद बिहारी महतो, प्रेम कुमार मेहता, मणिलाल महतो, मंदिर, सचिन साइंस वाला, शंकर चंदा, बाबूलाल शेखर सिंगर, और अन्य ग्रामीण शामिल थे।
इन्हें भी पढ़ें.