पिंडराबेड़ा में अवैध बालू परिवहन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो ओवरलोडेड वाहन जब्त
उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग का औचक अभियान, अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण की दिशा में अहम उपलब्धि

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में अवैध खनन और बालू के गैरकानूनी परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 को कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा-टाटा मार्ग पर जिला खनन विभाग द्वारा औचक जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन की सतत निगरानी और सख्त नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण मानी जा रही है। अभियान के दौरान पिंडराबेड़ा के समीप निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लदे दो ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा गया। जांच में अवैध रूप से बालू परिवहन की पुष्टि होने पर वाहन संख्या जेएच05बीएस-2996 एवं जेएच01डीबी-2401 को जब्त कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया। मामले में नियमानुसार अग्रेत्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती ने स्पष्ट किया कि जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, राजस्व हित और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मचा है और यह जिले में सख्त प्रशासनिक नियंत्रण की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।