एसडीपीओ ने मुफस्सिल थाने के कई गांव में पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा सहित दर्जनों पुलिस अफसर और जवान शामिल थे।
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ डी एनए आजाद ने गुरुवार के साम मुफस्सिल थाने के आधे दर्जन से अधिक गांव में फ्लैग मार्च पुलिस के जवानों के साथ किया।
शनिवार को बकरीद पर्व को देखते हुए ग्रामीण इलाके में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। शाम 5:00 बजे मुफस्सिल थाने से फ्लैग मार्च निकलकर चांदपुर, काबिलपुर, गोपीनाथपुर, हरिगंज, हरिहरा, गंधारीपुर, नवादा, तारानगर, इलामी सहित अन्य गांव में फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को पर्व, त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया।
फ्लैग मार्च में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा सहित दर्जनों पुलिस अफसर और जवान शामिल थे।
इन्हें भी पढ़ें.