ताज़ा-ख़बर

बीएलओ द्वारा डोर टू डोर किए गए जातिगत वोटर सर्वे का डीपीआरओ, सीओ, नपा प्रशासक ने किय जांच

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार11 दिन पहलेझारखण्ड

बीएलओ के द्वारा घर-घर आकर जातिगत मतदाता का सर्वे कार्य किया गया था

बीएलओ द्वारा डोर टू डोर किए गए जातिगत वोटर सर्वे का डीपीआरओ, सीओ, नपा प्रशासक ने किय जांच

पाकुड़। बीएलओ द्वारा डोर टू डोर किए गए जातिगत मतदाता सर्वे का शनिवार को डीपीआरओ, अंचलाधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद के द्वारा वार्ड नंबर 03, 04, 05, 07 एवं 09 वार्डों का जांच कर मतदाताओं से जानकारी लिया।

बीएलओ के द्वारा घर-घर आकर जातिगत मतदाता का सर्वे कार्य किया गया था या नहीं तो इस पर मतदाताओं के द्वारा बताया गया कि जनवरी में घर आकर जातिगत जनगणना का सर्वे बीएलओ के द्वारा किया गया था।

इन्हें भी पढ़ें.