ताज़ा-ख़बर

डॉ अंबेडकर विचार मंच ने शोभा यात्रा निकाल बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन, दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 दिन पहलेझारखण्ड

पूरे शहर में यात्रा कर अंबेडकर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब को याद कर उनके संघर्षों को और बलिदान को नमन किया।

डॉ अंबेडकर विचार मंच ने शोभा यात्रा निकाल बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया नमन, दी श्रद्धांजलि

पाकुड़।डॉ भीमराव अंबेडकर के 135वीं जयंती पर सोमवार को अंबेडकर विचार मंच के द्वारा शोभायात्रा निकाल कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।सिद्धू कानू पार्क से गाजे बाजे के साथ मंच के सदस्यों ने शोभा यात्रा में बाबा साहब की तस्वीर के साथ पूरे शहर में यात्रा कर अंबेडकर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब को याद कर उनके संघर्षों को और बलिदान को नमन किया। 1.jpg इस मौके पर मंच के संयोजक सुजीत विद्यार्थी ,अजीत रविदास, कार्तिक कुमार, दीपक दास, प्रीतम कुमार, महेश कुमार, भूतनाथ रजक ,सुभाष मंडल, दिनेश गोस्वामी, सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के संघर्षों को याद किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इन्हें भी पढ़ें.