चिकित्सा जगत में नई मिसाल डॉ. आरीफा खुर्शीद की मेडिकल सफलता ने सबको चौंकाया, 4.5 किलो वज़न की बच्ची का सफल सामान्य प्रसव
धैर्य, अनुभव और आत्मविश्वास की अनोखी जीत, मां-बेटी दोनों स्वस्थ, झारखंड की अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ की अनोखी उपलब्धि

जमशेदपुर : चिकित्सा जगत में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करते हुए मानगो स्थित निजी अस्पताल की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीफा खुर्शीद ने 4.5 किलोग्राम वज़न की बच्ची का सफल सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) कराया। यह दंपत्ति का पहला संतान है जो सामान्यतया चिकित्सकीय रूप से जोखिम भरा और लगभग असंभव माना जाता है। डॉ. खुर्शीद ने बताया कि सही चिकित्सीय देखभाल, अनुभव और धैर्य के बल पर किसी भी प्रसव को सामान्य रूप से संभव बनाया जा सकता है। मां और बच्ची दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं और परिवार इस अनोखी सफलता से अत्यंत प्रसन्न है। डॉ. अरीफा खुर्शीद पूर्व में टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), एमजीएम हॉस्पिटल जमशेदपुर और रिम्स रांची में सेवाएं दे चुकी हैं। वर्तमान में वे झारखंड सरकार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। इस लगभग असंभव डिलीवरी को सफल बनाने में उनका समर्पण, अनुभव और आत्मविश्वास निर्णायक रहा। इस दौरान हॉस्पिटल की प्रशिक्षित टीम और नर्सिंग स्टाफ ने भी इस चिकित्सा उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।