ताज़ा-ख़बर

समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के प्रेरणास्रोत बाबा साहेब डा० अंबेडकर सम्पूर्ण मानवता के अप्रतिम मसीहा थे: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

रिपोर्ट: विजय665 दिन पहलेझारखण्ड

मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजन मेहता ने बाबा साहेब व फूले साहब के विचारों को दलित-शोषित व पिछड़ों को अपने जीवन में उतार कर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के प्रेरणास्रोत बाबा साहेब डा० अंबेडकर सम्पूर्ण मानवता के अप्रतिम मसीहा थे: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

Palamu: डा० अंबेडकर युवा क्लब रबदा के तत्वावधान में भारतीय संविधान के निर्माता,सिंबल ऑफ नाॅलेज,बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर व समाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योति बा राव फूले की जयंती पखवारा के अवसर पर दिन में विशाल शोभायात्रा व रात्रि में भव्य जयंती समारोह का आयोजन राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद बौद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन समाजिक न्याय परिषद के अध्यक्ष रवि पाल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उद्घाटनकर्ता झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु,मुख्य अतिथि बसपा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, विशिष्ट अतिथि पड़वा प्रखण्ड के प्रमुख सह प्रमुख संघ पलामू की जिलाध्यक्ष गीता मेहता,बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार समेत अन्य अतिथियों ने करुणा के सागर तथागत भगवान बुद्ध, समाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फूले व भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात पश्चात बालिकाओं ने त्रिशरण व पंचशील का सामूहिक पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विचारगोष्ठी के प्रारम्भ में क्लब के अध्यक्ष पंकज चन्द्रवंशी,विजय प्रजापति,अनुज पाल,अमीत कुमार, वार्ड सदस्य संतोष राम, वार्ड सदस्य सरयु प्रजापति, सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हजारी दास, सेवानिवृत्त रेंजर अनारसी राम आदि ने सभी अतिथियों को माला देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ओरिया के राजेश्वर मेहता,राजेन्द्र बौद्ध,रमेश राम, टाइगर रौशन मेहता, गोविन्द सिंह,पूर्व मुखिया रामगोविन्द यादव ने बाबा साहेब डा० अंबेडकर व महामना ज्योतिबा राव फूले के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय नक्षत्र के जगमगाते सितारों के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में अपने विचारड व्यक्त करते हुए विशिष्ट अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने विस्तार से बाबा साहेब व फूले साहेब के अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए पड़वा प्रखण्ड के प्रमुख व पलामू जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष गीता मेहता ने कहा कि एक तरफ बाबा साहेब का हिन्दू कोड बिल महिला मुक्ति का जीवंत दस्तावेज है,वहीं महात्मा फूले साहेब ने अपनी पत्नी माता सावित्री बाई फूले को शिक्षित कर महिला शिक्षा का द्वार खोला।

      उक्त अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि करुणा के सागर तथागत भगवान बुद्ध,अंध विश्वास के मुक्तिदाता समाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फूले व परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम पूरे भारत में समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन को तेज कर भारत के संविधान की रक्षा करते हुए बहुजन महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए अम्बेडकरवादियों की सरकार का गठन जरुरी है।आज बाबा साहेब द्वारा निर्मित धर्मनिरपेक्ष संविधान के विरोधी व हिन्दू राष्ट्र की बात करनेवाले बाबा साहेब की मूर्तियों को सबसे ज्यादा तोड़ रहे हैं,जो निंदनीय है।
   विचारगोष्ठी से पूर्व गगनभेदी  नारों के साथ सैकड़ों की संख्या में क्लब के लोगों ने शोभायात्रा निकालकर संविधान बचाने का शपथ लिया।

13.jpg

इन्हें भी पढ़ें.