ताज़ा-ख़बर

जैक प्रश्न पत्र लीक मामला : व्हाट्सएप पर 350 रुपये में बेचा जा रहा था प्रश्न पत्र, निजी स्कूल का संचालक हिरासत में

रिपोर्ट: VBN News Desk20 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर JAC ने कोडरमा डीसी को तत्काल जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

जैक प्रश्न पत्र लीक मामला : व्हाट्सएप पर 350 रुपये में बेचा जा रहा था प्रश्न पत्र, निजी स्कूल का संचालक हिरासत में

कोडरमा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा के एक निजी स्कूल संचालक प्रशांत कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उनके मोबाइल से पेपर लीक से जुड़े अहम सबूत मिले हैं।

कोडरमा डीसी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश

प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर JAC ने कोडरमा डीसी को तत्काल जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। प्रशांत कुमार को मरकच्चो थाना क्षेत्र के जम्मू में संचालित एक निजी स्कूल से हिरासत में लिया गया।

व्हाट्सएप पर 350 रुपये में बेचा जा रहा था प्रश्न पत्र

सूत्रों के अनुसार, प्रश्न पत्र दो दिन पहले व्हाट्सएप के जरिए 350 रुपये में बेचा जा रहा था। साइंस की परीक्षा के बाद जब छात्रों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि लीक हुआ प्रश्न पत्र हू-ब-हू परीक्षा में आया था।

हिंदी और साइंस परीक्षा रद्द, नई तिथि होगी घोषित

प्रश्न पत्र लीक होने के बाद JAC ने हिंदी और साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित करने के लिए JAC ने आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है।

पुलिस की जांच जारी, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रशांत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल अधिकारी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है और जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.