ताज़ा-ख़बर

करंट लगने से शरीर का आधा हिस्सा काम करना किया बंद, बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है सोनू

रिपोर्ट: VBN News Desk424 दिन पहलेझारखण्ड

चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। रांची ग्लोबल अस्पताल में इलाज के दौरान पैसे की तंगी हो गई।

करंट लगने से शरीर का आधा हिस्सा काम करना किया बंद, बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है सोनू

By Shailendra Tiwary मेदिनीनगर (पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के रबदा ग्राम निवासी 28 वर्षीय सोनू चौधरी करेंट लगने के कारण इलाज के अभाव में पिछले दो वर्षों से जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। छठ पूजा के मौके पर लगाए गए टेंट खोलते समय टेंट का पाइप 11 हजार वोल्ट से छू गया था। करंट की मार भयावह थी ।

इलाज के बाद सोनू की जान तो बच गई पर आज भी पत्नी के भरोसे जीवन काट रहा है। शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में पत्नी रिंकी देवी को बच्चों की परवरिश व पति की देख भाल कर पाना मुश्किल है। बताते चलें कि सोनू का प्रारंभिक इलाज मेदिनीनगर सदर अस्पताल में हुई थी। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। रांची ग्लोबल अस्पताल में इलाज के दौरान पैसे की तंगी हो गई।

विपरीत परिस्थिति में विधायक आलोक चौरसिया को फोन पर घटना सूचना देकर आने का आग्रह किया। इसमें सोनू की पत्नी रिंकी देवी नाकाम रही। रिंकी देवी ने बताया कि विधायक चौरसिया ने फोन पर डांटा। कहा कि वे इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। अस्पताल आना व सहयोग करना दूर की बात है। इधर सोनू ने बताया कि किसी तरह जान बचने के बाद रबदा स्थित घर पर भगवान भरोसे जीवन काट रहे हैं।

सोनू की पत्नी रिंकी देवी ने कहा कि 46 डिग्री तापमान में करकट के घर में जीना मौत से लड़ने के समान है। घर में पानी भी नहीं है। दूसरे के घर से पानी लाती हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए स्थानीय मुखिया पार्वती देवी के पति साधू चौधरी को दुर्घटना के पूर्व पांच हजार रुपए दिए थे।बावजूद अब तक आवास नहीं मिल पाया है। कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाने का मलाल तो है । लेकिन खुशी है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.