ताज़ा-ख़बर

अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग

रिपोर्ट: VBN News Desk195 दिन पहलेझारखण्ड

अवैध खदान में आग लगने से आसपास के जंगलों में भी आग फैलता जा रहा है।

अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग

रामगढ़, । रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूचुंगडीह में अवैध कोयला खदान में भीषण आग लग गई है। सोमवार की सुबह वहां से उठती आग की लपटे और काले धुएं देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीण की ओर से तत्काल इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार कोयले के अवैध खनन के दौरान वहां आग लगी और वह आग बेकाबू हो गई है। अवैध खदान में आग लगने से आसपास के जंगलों में भी आग फैलता जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.