डुमरी : ककड़ोलता परिसर में आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यकीय मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय
मोहरलाल उरांव ने कहा कि ककड़ोलता मेला आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था का केंद्र है और इसके सफल आयोजन के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

डुमरी - प्रखंड स्थित प्रसिद्ध आदिवासी धार्मिक स्थल ककड़ोलता परिसर में आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यकीय मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बिशुनपुर विधायक प्रतिनिधि सुनील उरांव, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं मोहरलाल उरांव ने कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए विधायक प्रतिनिधि सुनील उरांव ने कहा कि ककड़ोलता में लगने वाला यह राज्यकीय मेला क्षेत्र की आदिवासी आस्था और संस्कृति से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसे लेकर पूरे परिसर को पारंपरिक एवं भव्य स्वरूप में सजाया-संवारा जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आगे बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा, विद्युत एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे है। वहीं मोहरलाल उरांव ने कहा कि ककड़ोलता मेला आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था का केंद्र है और इसके सफल आयोजन के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर बताया गया कि बीडीओ उमेश कुमार स्वासी अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुटा है ताकि मेले के दिन श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुखद वातावरण मिल सके।निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के कर्मी भी उपस्थित रहे।