ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर व सरायकेला में उत्पाद विभाग छापेमारी, 1.86 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 1 घंटे पहलेअपराध

उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा

आदित्यपुर व सरायकेला में उत्पाद विभाग छापेमारी, 1.86 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त नितीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला के मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी, डीवीसी मोड़ तथा मंगलवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में छापेमारी की गई। इस दौरान कृष्णदेव यादव के ढाबा और अरुण महतो की किराना दुकान से अवैध विदेशी शराब (किंग्स गोल्ड) बरामद की गई। बरामद शराब की कुल मात्रा 1.86 लीटर पाई गई। उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उत्पाद अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के विरुद्ध आगे भी नियमित छापेमारी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.