पलामू से हथनी हुई गायब, चिप के जरिए वन विभाग कर रहा लोकेशन ट्रैक, महावत फरार
मेदिनीनगर सदर थाना में हुई प्राथमिक की दर्ज

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू में एक करोड़ रुपए कीमत की हथनी के गायब होने का मामला सामने आया है। मेदिनीनगर सदर थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विंध्याचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराया है। बताया है कि उन्हें जयमति नाम की हथनी यूपी के रहने वाले संगम लाल से जिम्मेनामा पर मिली हुई थी।
वहां हथिनी के खाने-पीने की व्यवस्था न होने के कारण वे हथनी को झारखंड ले आए थे। हथनी की देखभाल की जिम्मेदारी मिर्जापुर के रहने वाले मुन्ना पांडेय व चुनार के रहने वाले मन्ना पाठक को दी गई थी। मुन्ना व मन्ना की मुलाकात एक अन्य हाथी मालिक तारकेश्वर नाथ से हुई। देखभाल करने वाले दोनों महावत मुन्ना व मन्ना हथनी को लेकर पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में पहुंचे थे। हाथिनी मालिक नरेंद्र 11 अगस्त को जोरकट पहुंचा तो हाथी व दोनों महावत मिले।
लेकिन 13 अगस्त को दुबारा जोरकट गए तो महावत हथनी समेत गायब मिले। नरेंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार उसने झारखंड के कई इलाकों में खोजबीन की। लेकिन हथिनी व महावत का कोई सुराग नहीं मिला। नरेंद्र शुक्ला ने 12 सितंबर को मेदिनीनगर सदर फिर दर्ज कर दे। सदर थाना प्रभारी लालजी के अनुसार, हथनी में लगी चिप की जानकारी वन विभाग को दी गई है। इसके आधार पर हथनी का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।