आदित्यपुर रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक पुलिस बोर्ड के सहारे अतिक्रमण !
गरीबों को दुकान लगाने से रोका, चाय दुकानों को मिली छूट, उठे पुलिसिया सांठगांठ पर सवाल

आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक पुलिस बोर्ड के नाम पर सड़क किनारे जमीन का अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से अपनी दुकानों की सुरक्षा और स्थायित्व के लिए ट्रैफिक पुलिस का बोर्ड लगाकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि जहां कुछ लोगों को खुलेआम दुकानें लगाने की अनुमति मिल रही है वहीं गरीब ठेला-फेरी लगाने वालों को पुलिस द्वारा लगातार रोका जा रहा है। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हम लोगों को दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा लेकिन चाय नाश्ता की दुकानें खुली हैं, आखिर ऐसा भेदभाव क्यों? इस मामले में क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि यह स्थिति यूँ ही बनी रही तो सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा और आम जनता को आवागमन में परेशानी होगी। स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराएंगे।