ताज़ा-ख़बर

आदिवासी परंपरा व अधिकारों पर सेंधमारी बर्दाश्त नहीं हिरणपुर में विशाल रैली

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेझारखण्ड

“कुर्मी और महतो जातियों के कुछ लोग आरक्षण के लोभ में अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

आदिवासी परंपरा व अधिकारों पर सेंधमारी बर्दाश्त नहीं हिरणपुर में विशाल रैली

By Ajay Kumar

हिरणपुर (पाकुड़):आदिवासियों के हक और पहचान की रक्षा को लेकर गुरुवार को आदिवासी अधिकार रक्षा मंच, पाकुड़ की ओर से हिरणपुर में भव्य जनआक्रोश रैली निकाली गई। समाजसेवी रसका हेम्ब्रम के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष शामिल हुए।रैली में शामिल लोगों ने “अनुसूचित जनजाति की सूची में जबरन सेंधमारी बंद करो”, “कुर्मी-महतो होश में आओ”, “आदिवासी एकता ज़िंदाबाद” जैसे नारे लगाए। जुलूस योग मंच हाथकाठी से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए जबरदाहा फुटबॉल मैदान तक पहुँचा, जहाँ इसे सभा में परिवर्तित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रो. निर्मल मुर्मू ने कहा कि “आदिवासी समाज की परंपरा, संस्कृति और अधिकारों पर किसी भी तरह की सेंधमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी समाज ने सदियों से बलिदान दिया है।उन्होंने आगे कहा कि “कुर्मी और महतो जातियों के कुछ लोग आरक्षण के लोभ में अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

हम किसी भी कीमत पर अपने अधिकारों को छिनने नहीं देंगे।सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राज्य की सभी जातियां आपसी भाईचारे के साथ रहें, लेकिन कोई भी समुदाय आदिवासियों की ऐतिहासिक पहचान और हक पर डाका न डाले।इस मौके पर किस्टू सोरेन, राजेश हांसदा, रोशन सोरेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.