ताज़ा-ख़बर

तीन साल बाद भी नहीं हुई सड़क की नापी, गम्हरिया अंचल अधिकारी और कर्मियों पर उदासीनता के आरोप

रिपोर्ट: MANISH 8 घंटे पहलेझारखण्ड

पूर्व समिति सदस्य अजीत सिंह का आरोप, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बावजूद अंचल प्रशासन ठप, जनता कर रही न्याय की प्रतीक्षा

तीन साल बाद भी नहीं हुई सड़क की नापी, गम्हरिया अंचल अधिकारी और कर्मियों पर उदासीनता के आरोप

गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने गम्हरिया अंचल प्रशासन, विशेषकर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार और उनके अधीनस्थ कर्मियों पर गंभीर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है। अजीत सिंह ने बताया कि छोटा गम्हरिया के केरला पब्लिक विद्यालय से झुरकुली नाला तक सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण को रोकने और सड़क का सीमांकन कराने के लिए उन्होंने लगभग तीन वर्ष पहले उपायुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल अधिकारी और अंचल अधिकारी को आवेदन दिया था। कई बार आवेदन देने और बाद में आरटीआई के तहत कार्रवाई रिपोर्ट मांगने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आरटीआई पर अपील के बाद अपर उपायुक्त ने गम्हरिया अंचल को नापी करने का निर्देश दिया। इसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा पंचायत भवन में सर्वसाधारण सूचना चिपकाई गई जिसमें बताया गया कि 09 अक्टूबर 2025 को खाता संख्या 156, प्लॉट संख्या 478, 492, 495 (किस्म-रास्ता, रैयत-अनावाद) की नापी की जाएगी। लेकिन तय तिथि बीत जाने के बावजूद नापी का कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ। अजीत सिंह के अनुसार यह न केवल वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना है बल्कि अंचल प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। उन्होंने कहा कि वे अब हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुनः अपील करेंगे ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके और सड़क सीमांकन का कार्य शीघ्र पूरा हो।

इन्हें भी पढ़ें.