ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, चुलाई भट्टी ध्वस्त, हजार किलो जावा नष्ट

रिपोर्ट: MANISH 9 घंटे पहलेझारखण्ड

उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की छापामारी, 35 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

गम्हरिया में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, चुलाई भट्टी ध्वस्त, हजार किलो जावा नष्ट

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावाँ के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गांडेडूंगरी में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी छापामारी की। अभियान के दौरान अवैध रूप से संचालित एक चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया, लगभग 1000 किलोग्राम जावा को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 35 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और दोषियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सौदागर पंडित, गृह रक्षक बल के बरियार हेंब्रम, रंजीत कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध धंधों पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें.