वार्ड-17 की बहुप्रतीक्षित सड़क को मिली मंजूरी, पार्षद की जिद और डीसी की दरियादिली से 1.87 किमी सड़क निर्माण की मांग पूरी
वन विभाग से एनओसी लेकर डीसी ने हटाई सबसे बड़ी बाधा, अनशन के बाद तेज हुई विकास की राह

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-17 के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्षों से लंबित टाटा-कांड्रा सर्विस रोड से जय प्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक पीसीसी सड़क निर्माण परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। यह सफलता निवर्तमान वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के लगातार संघर्ष और उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की सकारात्मक पहल का परिणाम है। लंबे समय से यह सड़क वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में अटकी हुई थी जिससे क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश था। नगर निगम द्वारा पहले वन विभाग की शर्तों को नजरअंदाज करते हुए सांसद से शिलान्यास करा देने के बाद मामला राजनीतिक विवाद में उलझ गया था और विभाग ने तत्काल कार्य रोक दिया। परियोजना को पटरी पर लाने के लिए नीतू शर्मा ने 1 नवंबर को आमरण अनशन तक शुरू कर दिया जिसे समर्थन देने आधा दर्जन पार्षद भी साथ बैठ गए। इस दबाव और जनता की पीड़ा को समझते हुए उपायुक्त ने खुद पहल की और सभी विभागों के बीच समन्वय बनाते हुए वन विभाग से आवश्यक एनओसी हासिल कर ली। वन विभाग ने इन शर्तों के साथ अनुमति दी है कि वन भूमि पर अतिक्रमण रोकना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, पौधारोपण सुनिश्चित करना और निर्माण पूर्ण होने पर विभाग को सूचना देना अनिवार्य होगा। उपायुक्त के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त हुआ और सड़क निर्माण की प्रक्रिया ने फिर गति पकड़ ली। अब 1.874 किमी लंबी पीसीसी सड़क के निर्माण का मार्ग पूरी तरह स्पष्ट हो गया है जिससे वार्ड-17 की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने डीसी का धन्यवाद देते हुए इसे जनसंघर्ष की जीत बताया है। अब क्षेत्रवासी उत्सुकता से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वे इस बहुप्रतीक्षित सड़क पर चल सकेंगे।