ताज़ा-ख़बर

फ्रेंड्स क्लब गम्हरिया ने बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में बनाई जगह

रिपोर्ट: MANISH 182 दिन पहलेखेल

कांड्रा क्रिकेट ग्राउंड में एवरग्रीन क्लब को 78 रन से हराया

फ्रेंड्स क्लब गम्हरिया ने बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में बनाई जगह

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यदेव क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत खेल रही फ्रेंड्स क्लब गम्हरिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। कांड्रा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब ने अपने ही अकादमी की दूसरी टीम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब गम्हरिया को 78 रन से हराया। मैच 40 ओवरों का था जिसमें फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 24.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। फ्रेंड्स क्लब के लिए रंजन सिंह ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। एवरग्रीन क्लब की ओर से प्रणय पीयूष ने 2 विकेट, आयुष यादव ने 3 विकेट तथा रिधान कुमार ने भी 3 विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी एवरग्रीन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 10.4 ओवर में 57 रन पर ही सिमट गई। फ्रेंड्स क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उज्ज्वल उपाध्याय ने 3 विकेट और आयुष महतो ने 4 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आयुष महतो को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबला 10 जून को फ्रेंड्स क्लब गम्हरिया और चैंपियंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.