ताज़ा-ख़बर

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा… फिर ब्लैकमेलिंग! जगन्नाथपुर पुलिस ने बिहार से साइबर अपराधी को दबोचा

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेअपराध

आपत्तिजनक फोटो वायरल कर 5 लाख की वसूली का दबाव, चाईबासा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा… फिर ब्लैकमेलिंग! जगन्नाथपुर पुलिस ने बिहार से साइबर अपराधी को दबोचा

चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से झांसा देकर ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी मो. शमसेर अली उर्फ मो. शमसेर आलम (39), निवासी बटूरी, थाना कासमा, औरंगाबाद (बिहार) ने लॉकडाउन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए पीड़िता से संपर्क बढ़ाया। धीरे-धीरे शादी का प्रस्ताव रखकर लगातार बातचीत करता रहा। वर्ष 2023 में आरोपी ने दहेज के अभाव का बहाना बनाकर शादी से इनकार कर दिया और पीड़िता से यह बात छिपाकर बिहार में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फोटो हटाने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग करने लगा। धमकियों से परेशान पीड़िता मानसिक रूप से बेहद टूट गई और अंततः पुलिस से लिखित शिकायत की। शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 73/25, विभिन्न गंभीर धाराओं एवं IT Act 66(E)/67/67(A) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम को दी गई जिनके निर्देश पर एसडीपीओ जगन्नाथपुर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी शाखा की मदद से छापेमारी कर आरोपी को कासमा (औरंगाबाद, बिहार) से गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल से पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद कर विधिवत जब्त कर ली गई हैं। पुलिस ने इसे गंभीर साइबर अपराध बताते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.